Spread the love

कोंडागांव स्थित इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के सामरिक क्षेत्रीय मुख्यालय, भुवनेश्वर के जवानों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष पहल की। उन्होंने राम मंदिर तालाब पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया।

यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किया गया। इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मातृत्व तथा प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट करना है। कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया।

आईटीबीपी के जवानों ने बच्चों को पेड़ों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। उन्होंने हरियाली की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात आईटीबीपी के जवान सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता में भी योगदान दे रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को भी मजबूत करता है।