जशपुरनगर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार जिले के 24 सहकारी समितियों के 3-3 ग्राम पंचायत मुख्यालयों कुल 72 ग्राम पंचायतों में सहकारी समिति के माइक्रो एटीएम से आहरण करने हेतु जागरूकता लाने के लिए 27 से 29 मई 2025 तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से समितियों द्वारा समिति में ही 10000 रुपये तक नकद आहरण करने की सुविधा के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों को नगद आहरण भी दिया गया।
समिति में ही माइक्रो एटीएम के माध्यम से नगद आहरण प्राप्त होने से समिति क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है। उक्त कार्यक्रम में जिले के अपेक्स बैंक के पर्यवेक्षक एवं सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।