वनडे महिला क्रिकेट में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। टीम इंडिया ने मुंबई में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। यह जीत मध्य प्रदेश के लिए भी खास है। क्योंकि छतरपुर के घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ भी इस टीम का हिस्सा है।
जैसे ही टीम इंडिया जीती क्रांति के गांव में जश्न शुरू हो गया। परिजन और पूरा गांव ढोल -नगाड़ों की थाप पर झूमे। साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की। एक-दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दी। कहा कि हमें टीम इंडिया और बेटी क्रांति पर गर्व है।
इससे पहले सुबह से मैच को लेकर घुवारा गांव में उत्साह का माहौल रहा। गांव वालों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पर मैच देखा। गांव में क्रांति के पोस्टर भी लगाए थे।
क्रांति के परिजन और गांव वालों को उम्मीद थी कि क्रांति इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी। क्रांति ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को बांधे रखा और अपने तीन ओवर के स्पेल में महज 16 रन दिए और टीम इंडिया की जीत में अपनी भूमिका निभाई।
क्रांति की मां नीलम गौड़ ने बताया- बेटी ने जाते वक्त कहा कि मम्मी मैं जा रही हूं। वर्ल्ड कप जीत कर आऊंगी। इधर, टीम इंडिया की जीत पर भोपाल, इंदौर समेत प्रदेशभर में आतिशबाजी की।
सीएम ने टीम इंडिया को दी बधाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व कप जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है। 1973 से प्रारंभ हुई महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार विश्व विजेता बनने का सौभाग्य हासिल किया है।
वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी खुशी जताते हुए टीम इंडिया को बधाई दी।



