Spread the love

राजकुमार राव और वामिका गब्‍बी की ‘भूल चूक माफ’ ने फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट ना सिर्फ पास किया है, बल्‍क‍ि यह अव्‍वल नंबर लेकर आई है। समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद दर्शकों ने इस फिल्‍म पर प्‍यार लुटाया है और यह कमाई में साफ-साफ दिख रहा है। अपने पहले सोमवार को इस फिल्‍म ने ना सिर्फ अच्‍छी कमाई की है, बल्‍क‍ि अपनी जमीन पर मजबूती से टिकी हुई है। दूसरी ओर, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और श्रेयस तलपड़े की ‘कंपकंपी’ पहले से ही पस्‍त थी, अब सोमवार को ये दोनों ही चुल्‍लू भर कमाई में डूब चुकी है।

करण शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी ‘भूल चूक माफ’ का बजट करीब 50 करोड़ बताया जा रहा है। यह एक साइंटिफिक-फिक्‍शन रोमांटिक कॉमेडी है। पहले सोमवार को ओपनिंग डे के मुकाबले इसकी कमाई में लगभग -32% की कमी आई है, जो स्‍वभाविक है। ‘मैडॉक फिल्‍म्‍स’ के बैनर तले बनी इस मूवी के लिए अच्‍छी बात यह भी है कि 4 दिनों में इसने देश में अपनी लागत का 65.5% वसूल लिया है।