बागपत: यूपी के बागपत में सांप काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार की रात भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रदीप धाम की पत्नी को सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्नी की मौत से आहत प्रदीप धामा और घरवालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने रात करीब एक बजे पंचनामा के लिए आई पुलिस को भी वापस लौटा दिया और जांच की मांग की है। प्रदीप धामा ने डॉक्टरों पर दवा का ओवरडोज देने का आरोप लगाया है।
एनसीआर के भाकियू महासचिव प्रदीप धामा अपने परिवार के साथ बागपत के कोर्ट रोड ईदगाह के पास रहते हैं। रात करीब 10 बजे घर में काम कर रहीं उनकी 38 वर्षीय पत्नी वर्षा को सांप ने डस लिया। उनको लेकर वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनको एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
ओवरडोज की बात कहना गलत: इमरजेंसी मेडिकल आफिसर
इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉ. विक्रांत चौबे का कहना है कि कुछ लोग महिला को लेकर आए थे जिसको सांप ने काटा था। उनकी उपचार के दौरान मौत हुई है। ओवरडोज दवाई देने का आरोप गलत है। हमने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया था।
सीएमओ स्तर से कराया जा रहा मेडिकल
वहीं, सीएमएस अनुराग वाष्णेय का कहना है कि सांप कांटे के दौरान दी गई दवा की ओवरडोज से मरीज की मृत्यु नहीं होती है। बचाने के लिए कई डोज देनी ही पड़ती हैं। महिला की मौत का कारण कुछ रहा होगा जिसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चल जाएगा। सीएमओ स्तर से मेडिकल कराया जा रहा है।
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
बागपत कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अस्पताल की टीम आरोपों की जांच करेगी।



