बेंगलरु: कर्नाटक की राजधानी है बेंगलुरु। इसे भारत का टेक हब कहा जाता है। इस शहर को अक्सर सिलिकॉन वैली कहा जाता है। यह अपने अपने IT सेक्टर की वजह से यह जाना जाता है। लेकिन यह शहर लगातार मेहनत और तरक्की की चाहत का भी प्रतीक है। बेंगलुरु में लोग अक्सर अपनी नौकरी के साथ-साथ साइड बिजनेस भी करते हैं। वे ऐसा ज़्यादा पैसे कमाने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए करते हैं।
ऐसे काम करते हैं बेंगलुरु वासी
हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हुआ। इस पोस्ट में एक मैसेज का स्क्रीनशॉट था। मैसेज में एक व्यक्ति ने एक मजेदार घटना के बारे में बताया। यह घटना बेंगलुरु के माहौल और काम करने के तरीके को दिखाती है। मैसेज में लिखा था कि उस व्यक्ति ने Uber से एक कैब बुक की। उसे हैरानी हुई जब कैब ड्राइवर उसका सहकर्मी निकला। वह सहकर्मी ऑफिस के लीडरशिप टीम का सीनियर मेंबर था। उस व्यक्ति को और भी हैरानी हुई जब उसे पता चला कि वह टीम लीडर पैसे कमाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी बोरिंग लाइफ से छुटकारा पाने के लिए कैब चला रहा था। मैसेज में लिखा था कि वह रोज़-रोज़ की ऑफिस लाइफ से ऊब गया था, इसलिए उसने ऐसा किया।