नई दिल्ली/ज्योतिर्मय हल्दर: दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में जून 2024 में एक उत्सव का माहौल था। बुढ़ाना में इससे पहले ऐसा माहौल कभी नहीं देखा गया था। बुढ़ाना की रहने की पूजा तोमर पर गांव के लोग फूलों की बारिश कर रहे थे। हर कोई उनके साथ फोटो लेना चाह रहे थे मिलना चाह रहे थे। पूरे गांव ने उनका चैंपियन की तरह स्वागत किया। किया भी क्यों नहीं जाता। पूजा तोमर ने काम ही ऐसा किया था।