‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, रंजीत और जॉनी लीवर जैसे फिल्म में 19 बड़े स्टार्स की फौज है। मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक अनोखा और मजेदार खुलासा किया है। साजिद ने बताया कि इस फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं। जी हां, यानी फिल्म एक पर उसका ‘द एंड’ दो अलग-अलग तरीके से हुआ है।
नाडियाडवाला ने बताया, ‘मेरे दिमाग में यह आइडिया 30 साल से घूम रहा है कि अगर मैंने कभी थ्रिलर बनाया, तो एक्स-फ़ैक्टर क्या होगा? अगर खलनायक की पहचान गुप्त रखी जाए तो लोग थिएटर से कैसे बाहर निकलेंगे? मैंने इस फिल्म के लिए एक ऐसी कहानी लिखी है, जिसमें हर थिएटर में एक अलग हत्यारा होगा। इसलिए अगर आप इसे गेयटी (मुंबई का थिएटर) में देखेंगे, तो इसमें एक हत्यारा होगा। अगर आप इसे गैलेक्सी (मुंबई का थिएटर) में देखेंगे, तो क्लाइमेक्स दूसरा होगा। पीवीआर स्क्रीन नंबर 4 में आपको एक अलग हत्यारा दिखाई देगा, और पीवीआर स्क्रीन नंबर 5 में कोई और ही हत्यारा निकलेगा।’