Spread the love

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन खेला जाएगा। लीग का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला जाएगा। इससे ठीक पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल टीम में एक नए सदस्य की एंट्री हो सकती है। ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं।

शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में पंजाब किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वे अब तक कुल 5 टीमों के लिए इस लीग में खेल चुके हैं। आईपीएल में उनका पिछला सीजन सीएसके के साथ थे। इसके अलावा शार्दुल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। इस लीग में उनके करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 95 मैच खेले हैं।