Spread the love

नई दिल्ली: जॉन सीना के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। WWE स्मैकडाउन में जॉन सीना का फेयरवेल टूर होने वाला है। सात साल बाद न्यूर्क में WWE स्मैकडाउन का पहला शो होगा। जॉन सीना इस शो में आर-ट्रुथ/रॉन किलिंग्स से मुकाबला करेंगे। वह अगले हफ्ते स्मैकडाउन में भी दिखेंगे। इसके बाद सऊदी अरब में सीएम पंक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप का बचाव करेंगे। पूर्व WWE स्टार मैथ्यू रेहवोल्ट का मानना है कि सामी जेन, जॉन सीना को हरा सकते हैं। यह शो समरस्लैम से एक रात पहले, 1 अगस्त को होगा।

प्रूडेंशियल सेंटर ने X पर बताया कि वे सात साल बाद स्मैकडाउन की मेजबानी करेंगे। जॉन सीना इस शो में दिखाई देंगे। यह शो 1 अगस्त को होगा, जो समरस्लैम से पहले की रात है। प्रूडेंशियल सेंटर ने ट्वीट किया, ‘7 साल में पहली बार, WWE स्मैकडाउन समरस्लैम से पहले न्यूर्क में वापस आ रहा है। जॉन सीना का द लास्ट टाइम इज नाउ टूर और WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ नॉनस्टॉप एक्शन होगा! टिकट शुक्रवार, 27 जून को सुबह 10 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।’