Spread the love

भिलाई । अंचल के लोक कलाकारों ने कबीर भजन सम्राट और छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवल दास मानिकपुरी का सम्मान किया है। हाल ही में कल्याण संघ की कोशिशों से वयोवृद्ध कलाकारों की पेंशन राशि में वृद्धि किए जाने से कलाकार बिरादरी की एक बड़ी मांग पूरी हुई है। इस मांग के पूरा होने में कल्याण संघ और नवल दास मानिकपुरी के प्रयास को कलाकारों ने सराहा है।

कलाकारों ने बताया कि पूर्व में दी जाने वाली 2000 की राशि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बढ़ाकर 5000 कर दी गई है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नवल दास मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को संगठन के माध्यम से 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था। जिस पर सरकार ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए यह निर्णय लिया है।

इससे कलाकार बिरादरी में हर्ष है। इस उपलब्धि को देखते हुए कलाकारों ने खुर्सीपार स्थित निवास पहुंच कर नवल दास मानिकपुरी का अभिनंदन किया। कलाकारों ने उनसे आग्रह किया कि इसी प्रकार आवश्यक मुद्दों को संगठन के माध्यम से हमेशा उठाते रहें और जनमानस में उसकी जानकारी पहुंचाते रहे।