Spread the love

भोपाल के मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ब्रांच में देर रात आग लग गई। राहगीरों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलते देखा। इसके बाद दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना सामने आया है। आग से बैंक के कुछ दस्तावेज भी जल गए।

आग लगने के बाद फायर अलॉर्ट सिस्टम भी एक्टिव हो गया। इस वजह से मौके पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई। जूनानी सफाखाना और फतेहगढ़ से दमकलें मौके पर पहुंची। रात डेढ़ बजे बाद आग पूरी तरह से काबू में आ पाई।

दस्तावेज जल गए बैंक में आग लगने से कई दस्तावेजों के जलने की खबर है। हालांकि, बैंक प्रबंधन की ओर से यह साफ नहीं किया गया है। बैंक अधिकारी नुकसान का आकलन करने में लगे हैं। दूसरी ओर, रुपए सुरक्षित है।

मौके पर पहुंचने में लग गया समय दमकलकर्मी राजेंद्र बाथम ने बताया कि आग बुझाने में करीब दो घंटे लगे। शार्ट सर्किट से आग लगी थी। कितना नुकसान हुआ, यह बैंक प्रबंधन आकलन कर रहा है।

संकरी गलियां सबसे बड़ी चुनौती पुराने शहर के बाजार और रहवासी इलाकों में सड़कें संकरी हैं। इस कारण आग लगने पर बड़े फायर व्हीकल समय पर नहीं पहुंच पाते। कई बार जाम की समस्या भी रहती है, इसलिए छोटे व्हीकल बाजार या रहवासी इलाकों में भेजे जाएंगे।

शनिवार-रविवार की रात में मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक तक पहुंचने में दमकलकर्मियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। लोगों ने भी आगे आकर मदद की और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाया। जैसे-तैसे दमकल के लिए रास्ता बनाया गया।