भोपाल में 13 अक्टूबर सोमवार को रविंद्र भवन में किशोर कुमार नाइट का आयोजन होगा। यह विशेष आयोजन माध्या एडवर्टाइजिंग प्रा. लि. और द दंगल स्टोरी के बैनर तले मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस संध्या में प्रसिद्ध गायक अनिल श्रीवास्तव अपनी आवाज में किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की झंकार बिखेरेंगे, जबकि ‘K फॉर किशोर’ और वेस्ट बंगाल बैंड अपने लाइव म्यूजिक से सुरों का जादू बिखेरेंगे। यह संगीतमय आयोजन 13 अक्टूबर 2025, सोमवार शाम 7:30 बजे से हंसराज ऑडिटोरियम, रविंद्र भवन, भोपाल में आयोजित होगा।
‘द दंगल स्टोरी’ मीडिया और सिद्धार्थ एंटरप्राइजेज आयोजन सहयोगी के रूप में इस शाम को और खास बनाएंगे। मध्या ग्रुप के डायरेक्टर सुशील अग्रवाल ने कहा- किशोर कुमार सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक युग हैं, जिन्हें हर पीढ़ी अपने तरीके से महसूस करती है। हमारा उद्देश्य उसी युग को दोबारा जीवंत करना है।



