Spread the love

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण समयसीमा में सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने आधार एवं मोबाइल नम्बर अद्यतन, किसान किताब प्रविष्टि, अविवादित नामांतरण, फौती नामांतरण, नक्शा अद्यतन, बटांकन, सीमांकन, ई-नामांतरण, स्वामित्व योजना, अभिलेख दुरुस्त, अभिलेख शुद्धता एवं व्यपवर्तन जैसे मामलों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्य नियमों के अनुरूप और तय समय पर पूरा करें। कलेक्टर श्री व्यास ने भू-अर्जन एवं मुआवजा से जुड़े प्रकरणों की भी जानकारी ली और इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही डिजिटल हस्तांतरित खसरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा कलेक्टर रोहित व्यास ने प्रशासनिक अनुशासन और वित्तीय पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासकीय कार्यों के लिए राशि आहरित करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं करने या राशि का दुरुपयोग करने वाले सरपंचों और सचिवों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों के तहत मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके।

 कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सभी विकासखंडों के एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे।