लीड्स: भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में करुण नायर को आखिरकार मौका मिल ही गया है। 2016 में नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था। नायर से पहले भारत के लिए सिर्फ वीरेंद्र सहवाग के नाम ही टेस्ट में तिहरा शतक था। वह सीरीज का आखिरी मुकाबला था। उसके अगले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उस मुकाबले के बाद नायर ने भारत के लिए तीन और टेस्ट मैच खेले।
इंग्लैंड दौरे के बाद हो गए ड्रॉप
भारत ने 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में करुण नायर भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। हनुमा विहारी को भारत से बुलाकर आखिरी मैच खिलाया गया लेकिन करुण नायर बेंच पर रह गए। उस दौरे के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। नायर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ये भी नहीं बताया गया कि क्यों टीम से ड्रॉप हो गए। फिर वह वापसी के लिए इंतजार करने लगे।