Spread the love

बॉलीवुड के ‘अन्‍ना’ सुनील शेट्टी यारों के यार हैं। उन्‍होंने अपने एक्‍ट‍िंग करियर में भले ही अपने बूते ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में कम दी हों, लेकिन जब बात यारी-दोस्‍ती और फिटनस की आती है, तो उनका कोई तोड़ नहीं है। सुनील शेट्टी की तरह ही अक्षय कुमार भी बॉलीवुड में फिटनस के पोस्‍टर बॉय हैं। ये दोनों ही सुपरस्‍टार्स एक बेहद अनुशासित जिंदगी जीते हैं। सुबह 4-5 बजे उठते हैं। रोज कसरत करते हैं। हेल्‍दी खाना खाते हैं और रात में जल्‍दी सो जाते हैं। बात कुछ साल पुरानी है, जब अजय देवगन ने सुनील शेट्टी और अक्षय के इसी रूटीन को लेकर कहा था कि दोनों ‘दूधवाले’ हैं। अब सुनील शेट्टी ने इसका मजेदार जवाब दिया है।

सुनील शेट्टी इन दिनों ‘केसरी वीर’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत में उन्‍होंने अपने लाइफस्‍टाइल और तौर-तरीकों पर खुलकर बात की है। यह भी बताया कि कैसे नातिन इवारा के आने के बाद से उनका फिटनस रूटीन बदल गया है। इसी दौरान चर्चा अजय देवगन के उस ‘दूधवाला’ कॉमेंट की भी हुई।