Spread the love

शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग मूवी ‘किंग’ का धांसू टाइटल टीजर रिलीज किया गया। 1 मिनट 11 सेकेंड के वीडियो में एसआरके अपने धुआंधार एक्शन और एकदम अलग हटकर स्टाइल-लुक से छा गए। पर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते उनके लुक की चर्चा होने लगी। हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की एक पुरानी तस्वीर सामने आई, जिसमें वो एक फिल्म में डेनिम शर्ट और पीली जैकेट में हैं। एसआरके ने भी टीजर में ऐसे ही कपड़े पहने हुए हैं, जिसके बाद उनकी भद पिटने लगी। लेकिन बादशाह के फैंस भी कहां पीछे रहने वाले थे। वो भी बचाव में उतर पड़े। आइये जानते हैं कि पूरा मसला क्या है।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म ‘किंग’ का टाइटल टीजर 2 नवंबर 2025 को जारी किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लुक की चर्चा तेज हो गई। यूजर्स ने दावा किया कि शाहरुख का लुक हुबहू ब्रैड पिट के जैसा है, जो उन्होंने अपनी फिल्म ‘F1’ में एक सीन में पहनी थी। ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज हुई है।

शाहरुख की हो गई किरकिरी!

जैसे ही यूजर्स ने ये नोटिस किया, वैसे ही शाहरुख की किरकिरी होने लगी। सोशल मीडिया पर उनके लुक को ‘चीप’, ‘नकली’ और ‘सस्ती कॉपी’ तक कहा जाने लगा। देखिए X पर लोगों के रिएक्शन:हालांकि, शाहरुख के कुछ फैंस बचाव में उतर आए। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने साल 2017 में अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में कुछ ऐसे ही कपड़े पहने थे। उस लिहाज से तो ब्रैड पिट ने उनको कॉपी किया है।

‘किंग’ फिल्म की कास्ट

‘किंग’ फिल्म की बात करें तो इसमें सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन सहित अन्य सेलेब्स नजर आएंगे। शाहरुख और सिद्धार्थ ने दूसरी बार हाथ मिलाया है। इससे पहले उन्होंने ‘पठान’ में काम किया, जो 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। ‘किंग’ अगले साल 2026 में रिलीज होगी। अभी तारीख तय नहीं है।