नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। सीरीज की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी, लेकिन उससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन राजस्थान के लिए शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह रियान पराग को कप्तान नियुक्त किया गया है। रियान पराग की कप्तानी में संजू राजस्थान भी टीम में शामिल रहेंगे।