Spread the love

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में मंगलवार शाम को स्वामी नारायण परंपरा के कार्यक्रम में कहा कि संस्कार से ही जीवन में बदलाव आता है। हमारी सनातन संस्कृति अद्भुत है और अब पुनः परिलक्षित हो रही है।

इसीलिए भारत सदा से विश्वगुरु रहा है। मुख्यमंत्री जबलपुर में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा आयोजित जीवन उत्कर्ष महोत्सव में दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक प्रकल्पों, यानी "चलो बनें आदर्श’ और "इंटीग्रेटेड पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स’ (आईपीडीसी) के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि देवता हमने नहीं देखे, पर देवालयों में उनकी दिव्यता दिखाई देती है। बीएपीएस जैसी संस्थाएं हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं। मुख्यमंत्री ने बीएपीएस संस्था के वैश्विक कार्यों की सराहना की। अबू धाबी में बने भव्य हिंदू मंदिर को आध्यात्मिक चमत्कार बताया। यह गर्व व्यक्त किया कि संस्था के प्रमुख महंत स्वामी जी जबलपुर की ही भूमि से जुड़े हैं।