Spread the love

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को यह दावा करके खलबली मचा दी कि चुनावी राज्य बिहार में उनकी एक रैली के आयोजन स्थल तक जाने वाले हेलीपैड और सड़क सत्तारूढ़ एनडीए के विरोधियों ने खोद दी। मुख्यमंत्री यादव ने बिहार में अपने जनसभा के दौरान इस घटना का जिक्र किया।

वीडियो क्लिप भी शेयर की

घटना की जगह का जिक्र किए बिना मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा, जब मैं यहां आया, तो मुझे बताया गया कि एनडीए की जीत से डरे हमारे विरोधियों ने हेलीपैड और सड़क खोद दी है। लेकिन मैं विचलित नहीं हुआ और अपनी जान की परवाह किए बिना मौके पर पहुंच गया।

पटना में रोड शो और मधेपुरा में चुनावी सभा की

दिन में मोहन यादव ने पटना में एक रोड शो किया, और शहर के बाहरी इलाके मनेर में एक रैली को संबोधित किया। इसके अलावा, मधेपुरा जिले में एक और चुनावी सभा की। हालांकि, पटना और मधेपुरा, दोनों जिलों के प्रशासन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस दावे का खंडन किया।

अधिकारियों ने किया खंडन

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने कहा, हमें ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है। दरअसल, संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों ने भी ऐसी कोई सूचना नहीं दी है।

इसी तरह की राय जताते हुए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने पीटीआई को बताया, ऐसी कोई घटना मेरी जानकारी में नहीं आई है।

संपर्क करने पर मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने पीटीआई को बताया, सोमवार को उनकी जनसभा के दौरान मधेपुरा में ऐसा कुछ नहीं हुआ। मधेपुरा में उनके जनसभा संबोधन के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।