Spread the love

मंगलवार से 4 दिसंबर तक बीएलओ हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोटरों का भौतिक सत्यापन करेंगे। अभियान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस भी सक्रिय हो चुकी हैं। मप्र भाजपा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में करेगी। इसमें जोर होगा कि कोई वोटर छूटे नहीं और गलत लिस्ट में न रहे। वहीं, कांग्रेस एसआईआर कमेटी के चेयरमैन सज्जन सिंह वर्मा भी प्रभारियों के साथ चर्चा करेंगे। कांग्रेस का फोकस गड़बड़ी पर नजर रखने का रहेगा।

भाजपा : एसआईआर के लिए बनाए हैं प्रभारी

बीजेपी की बैठक प्रदेश स्तरीय रहेगी। इसे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल संबोधित करेंगे। बैठक में मुख्य मुद्दा होगा कि सही वोटर एसआईआर में छूटे नहीं और गलत न रहे। इस बैठक में भाजपा के सभी विधायक और संगठन पदाधिकारी शामिल होंगे। इनमें जिलाध्यक्ष और एसआईआर के लिए बनाए गए सभी प्रभारी भी शामिल होंगे।

कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम, तुरंत होगी एक्शन

कांग्रेस एसआईआर समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी बन गए हैं और 80 विधानसभा में बूथ लेवल एजेंट बनाए गए हैं। कलेक्टरों के साथ हमारे दल के लोग मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन इसमें कलेक्टर आधार कार्ड की बात को स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं। कंट्रोल रूम बनाया है ताकि तुरंत एक्शन ले सकें।

बीएलओ का पहचान पत्र देखें, फिर दें जानकारी

मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कहा कि दस्तावेज सिर्फ उसी स्थिति में मांगा जाएगा जब पुराने रिकॉर्ड से कोई जानकारी मेल नहीं खाएगी। बीएलओ अधिकृत पहचान पत्र लेकर आएंगे, इसलिए वोटर उनका पहचान पत्र देखकर जानकारी दें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने अपील की है कि बीएलओ के विजिट पर सभी परिवार उन्हें सहयोग करें।