Spread the love

अहमदाबाद: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी स्नेहित सुरवज्जुला ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन 6 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर मौजूद क्वाड्री अरुणा को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर अहमदाबाद एसजी पाइपर्स को कोलकाता थंडरब्लेड्स पर 8-7 से रोमांचक जीत दिलाई।

अहमदाबाद ने जीता मुकाबला

अहमदाबाद ने यह मुकाबला जीत लिया, लेकिन उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें इस जीत के बावजूद खत्म हो गईं। दूसरी ओर, कोलकाता को अपनी किस्मत जानने के लिए अब सीजन के अंतिम दो मुकाबलों तक का इंतजार करना होगा। इस परिणाम के साथ ही डेम्पो गोवा चैलेंजर्स और दबंग दिल्ली टीटीसी ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।