Spread the love

सब्र का फल मीठा होता है… यह बात करणवीर मेहरा के लिए सच साबित हुई है। ‘बिग बॉस 18’ का विनर बनने के बाद से ही करण ने कोई नया प्रोजेक्‍ट साइन नहीं किया था। लेकिन अब उनके हाथ एक बड़ा मौका आया है। उन्‍हें ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ जैसी फिल्‍मों के डायरेक्‍टर ओमंग कुमार की नई फिल्‍म के लिए साइन किया गया है। इस फिल्‍म में वह ‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आएंगे। इस फिल्‍म में ‘द डिप्‍लोमैट’ फेम एक्‍ट्रेस सादिया खातीब भी होंगी।

ओमंग कुमार की पिछली फिल्‍म 2019 में ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल प्‍ले किया था। अब वह एक रोमांटिक-एक्शन ड्रामा लेकर आ रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी फिल्‍म के नाम और कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जाता है कि यह एक इमोशनल फिल्‍म होगी, जिसमें हाई ऑक्‍टेन एक्‍शन और रोमांस देखने को मिलेगा। हर्षवर्धन राणे और साद‍िया लीड रोल में होंगे।