बालोद । सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खोलझर में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। इसी कड़ी में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम भेंगारी, निपानी, तमोरा, अगोरा, लिमोरा, भेंड़िया नवागांव, बोड़की, पोण्डी, परसोदा, चिचबोड़, अंगारी, चारवाही, बिरेतरा के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खोलझर में तुमड़ीकसा, चिखली, भंवरमरा, अरजपुरी, पिंगाल, किल्लेकोड़ा, झरनटोला, कोसमी, खड़बत्तर, बंजारी, जाटादाह बगईकोन्हा, मड़ियाकट्टा, सहगांव के ग्रामीण समाधान शिविर में शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर बालोद विकासखण्ड के पीपरछेड़ी में आयोजित समाधान शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, जनपद सदस्य टेमन साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पे्रम साहू, धमेन्द्र साहू, अरूण साहू, संजय साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम खोलझर के शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनबरसा, उपाध्यक्ष जयलाल मालेकर, नगर पंचायत अध्यक्ष डौण्डीलोहारा लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम पीपरछेड़ी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया ने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका समुचित निराकरण करने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में हम सभी को इस सुशासन तिहार का दूरगामी असर देखने को मिलेगा। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधयों ने भी सुशासन तिहार के आयोजन की उद्देश्यों की जानकारी दी।