उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में चारामा परियोजना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरी में बालिका सशक्तिकरण माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मेंटल हेल्थ एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से चिरायु टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र के जेंडर विशेषज्ञ खुलेश साहू के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हेल्पलाइन नंबर 1091, 181, 1073, 108, 101, 102, 1930, सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, सक्षम योजना, महिला कोष आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। ें परियोजना अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, गुड टच बेड टच, मासिक धर्म स्वच्छता, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में जानकारी व शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



