अलीगढ़। अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव जल्लुपुर सिहोर में रविवार की शाम अज्ञात कारणों से दो किसानों के बुर्जी बिटोरों में आग लग गई। जिससे दोनों किसानों की दो-दो भुर्जी एवं दो बिटोरा जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। गांव जल्लुपुर सिहोर निवासी किसान धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामबिहारी एवं जय नारायण पुत्र फूलसिंह ने बताया है कि घर के पास एक खाली प्लाट में उनके बुर्जी बिटोरे लगे हुए थे। जिनमें रविवार की शाम समय करीब पांच बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। बुर्जी से अचानक उठी आग की लपटें देखकर तमाम ग्रामीणों मौके पर आ गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। पर कड़क धूप व हवा चलने के कारण आग और तेजी से फैलने लगी। जिससे आसपास के लोग भयभीत हो गए। तथा लोगों ने कंट्रोल रूम के माध्यम से आग की सूचना पुलिस व दमकल को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।