नयी दिल्ली । एनटीपीसी ने सोमवार को कहा कि वह 20 मार्च को अपनी उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली परियोजना की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी। एनटीपीसी की उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली (एसटीपीपी) परियोजना झारखंड के चतरा जिले में है। यह एक कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। एनटीपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली परियोजना (3 गुणा 660 मेगावाट) की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन 20 मार्च को रात बजे शुरू किया जाएगा। इसके साथ एनटीपीसी की एकल वाणिज्यिक क्षमता 59,298 मेगावाट और समूह की वाणिज्यिक क्षमता 75,418 मेगावाट हो जाएगी।