मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने जारी किया रिजल्ट
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया। लंबे समय से इस रिजल्ट को लेकर कैंडिडेट्स आंदोलन कर रहे थे। कुल 1918 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। ओबीसी आरक्षण 27 या 14 फीसदी के असमंजस को ध्यान में रखते हुए पीएससी ने 571 पदों को 637 मानते हुए रिजल्ट जारी किया है। इसमें जनरल कैटेगरी के 137 पदों को बढ़ाकर 203 किया गया है, ताकि ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी होता है तो कोई परेशानी न आए।
राज्य सेवा परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी, लेकिन इसका रिजल्ट साढ़े 8 माह बाद आया था। इसी साल 21 से 26 मार्च के बीच मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। पीएससी चूंकि पांच बार डेडलाइन दे चुका था, इसलिए उस पर 31 दिसंबर तक हर हाल में रिजल्ट देने का दबाव था। पीएससी ने ओबीसी आरक्षण के मामले में विधिक राय भी ली थी। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद रात साढ़े 8 बजे रिजल्ट जारी किया गया।
पहली बार ऑनस्क्रीन मूल्यांकन- पहली बार पीएससी ने किसी परीक्षा का ऑनस्क्रीन मूल्यांकन किया है। इससे रिजल्ट की पारदर्शिता भी बढ़ी है। साथ ही तकनीकी गलतियों की आशंका भी नहीं रहेगी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर आपको राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 और वन सेवा परीक्षा का लिंक दिखाई देगा।
3. इस लिंक पर क्लिक करें।
4. आपके सामने की स्क्रीन पर रिजल्ट एक पीडीएफ के रूप में खुल जाएगा।
5. इसे चेक करके डाउनलोड कर लें।
6. आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा लें।