अलीगढ़ शहर के चिलकौरा में ऊसर व मरघट में दर्ज सरकारी भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। सोमवार को कोल तहसील की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।

बुलडोजर से बाउंड्रीवाल, गेट व प्लाट की नींव को ध्वस्त कर दिया है। करीब ढाई घंटे तक यह कार्रवाई चली। यहां करीब तीन करोड़ रुपये कीमत की 0.886 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया।

एसडीएम ने बताया कि उन्हें उच्च अफसरों से चिलकौरा में अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। क्षेत्रीय राजस्व टीम ने जांच कराई। इसमें बड़े भाग में सरकारी जमीन पर कब्जा होने की जानकारी मिली। पता चला कि मरघट, बंजर व ऊसर में दर्ज जमीनों पर अवैध कब्जा जमा रखा है।

इसी रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को यहां दोपहर करीब दो बजे से कार्रवाई शुरू हुई। दर्जनभर प्लाटों की नींव को उखाड़ दिया गया। सरकारी जमीन पर बने गेट को गिरा दिया गया। 

लोगों ने किया विरोध

चिलकौरा में अन्नापुरम कालोनी के गेट व बाउंड्रीबाल को तोड़ने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। तर्क था कि कालोनी का एडीए से नक्शा पास है। प्रशासन ने बिना किसी सूचना के गेट तोड़ दिए हैं। यह पूरी तरह से गलत है। कालोनी के मालिक का पक्ष तक नहीं सुना गया है।