हाथरस ।   जिला सेवायोजन कार्यालय,  व सरस्वती महाविद्यालय,  के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला  23 जनबरी को सरस्वती महाविद्यालय परिसर, आगरा रोड, हाथरस में सुबह ग्यारह बजे आयोजित किया जायेगा। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोजगार मेले में सात आठ कम्पनी, नियोजकों द्वारा लगभग 500 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आई0टी0आई0, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर 23 जनबरी को सरस्वती महाविद्यालय परिसर, आगरा रोड, हाथरस में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि एवं बायोडाटा लेकर अवश्य आयें।