काहिरा। लीबिया और ‎मिलि‎शिया के बीच घातक संघर्ष में 27 लोगों की मौत हो गई है, जब‎कि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार लीबिया की राजधानी में प्रतिद्वंद्वी मिलिशिया के बीच घातक झड़पों में कम से कम 27 लोग मारे गए। इसके अलावा शहर में निवासी अनेक लोग अपने घरों में फंस गए और हिंसा से बच नहीं पाए हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। बता दें इस वर्ष त्रिपोली को हिला देने वाली सबसे तीव्र लड़ाई यहां पर जारी है। एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम चार लोग मारे गए लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि वे लड़ाके थे या नागरिक थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 444 ब्रिगेड और विशेष निरोध बल के लड़ाकों के बीच सोमवार देर रात खूब झड़पें हुईं। ‎मिली रिपोर्टों में कहा गया है कि 444 ब्रिगेड के एक वरिष्ठ कमांडर महमूद हमजा को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी समूह द्वारा त्रिपोली के एक हवाई अड्डे पर दिन में हिरासत में लिए जाने के बाद यह तनाव बढ़ गया। मानवीय आपदाओं और युद्धों के दौरान तैनात की जाने वाली चिकित्सा संस्था लीबिया के आपातकालीन चिकित्सा और सहायता केंद्र ने बुधवार सुबह कहा कि लड़ाई में 100 से अधिक लोग घायल हो गए, ‎जिनका उपचार चल रहा है।