गुजरात तट के पास इंजन में खराबी आने के कारण मछली पकड़ने वाली एक नांव के नौ सदस्य समुद्र के बीच फंस गए थे। बाद भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने उन्हें बचा लिया। समुद्री एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

तटरक्षक बल ने कहा कि गश्त पर निकले आईसीजी जहाज 'शूर' को 27 मई की रात को नौका और उसके चालक दल को जरूरी मदद प्रदान करने के लिए तत्काल अपना रास्ता बदला। शनिवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर मुंबई स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) ने गुजरात के पोरबंदर स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू सब सेंटर को नाव के बारे में सूचित किया।  

विज्ञप्ति के मुताबिक, इंजन में खराबी के कारण नौका गुजरात के मंगरोल से करीब 120 किलोमीटर दूर एक स्थान पर फंस गई थी और उसमें चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।  ईंधन के पानी में प्रदूषण के कारण इंजन में खराबी का सामना करने वाली नौका को समुद्र में ठीक नहीं किया जा सका। इसलिए आईसीजी जहाज शूर ने कठिन मौसम और अशांत समुद्र में नौका को अपने कब्जे में ले लिया। नौका को वेरावल बंदरगाह ले जाया गया। उसे आगे की मरम्मत के लिए सौंप दिया गया।