पीलीभीत । पीलीभीत के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने बुधवार की दोपहर गौहनिया चौराहे के पास तालाब में छलांग लगा दी। वहां मौजूद दुकानदारों ने युवती को तालाब से बाहर निकाला। सूचना पुलिस को दी गई। युवती ने अपने ही भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। घर न जाने की जिद पर अड़ी रही। वहीं, युवती की मां ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया। मौके पर पहुंची डायल 112 और बनकटी चौकी ने मामले को टरका दिया।
प्राप्त विवरण के मुताबिक सुनगढ़ी क्षेत्र के एक मोहल्ले की 23 वर्षीय युवती ने बुधवार की दोपहर करीब 1ः30 गौहनिया चौराहे के पास तालाब में छलांग लगा दी। मूंगफली बेच रहे दुकानदार और राहगीरों ने युवती को तालाब से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही युवती की मां पहुंची। आत्महत्या की वजह पूछी गई तो युवती ने अपने भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। उसने बताया कि उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। आरोप है कि मां कई वर्षों से उस पर ध्यान नहीं देती। भाई उसे नशे की गोलियां खिलाकर दुष्कर्म करता है। आपबीती बताने पर कोई भी उसका विश्वास नहीं करता। आरोप है कि बुधवार को भी भाई ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की। उधर, युवती की मां कहना था कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 और चौकी पुलिस ने युवती और उसकी मां से जानकारी ली। पुलिस के सामने भी युवती ने दुष्कर्म की बात दोहराई, लेकिन पुलिस ने उसकी बात को अनसुना कर दिया।