भोपाल। राजधानी के नजदीक गुनगा थाना इलाके के ग्राम हर्राखेड़ा स्थित शासकीय अरविंद भार्गव हायर सेकंडरी स्कूल के अतिथि शिक्षक द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में आरोपी स्कूल प्राचार्य श्रीप्रकाश विजयवर्गीय करीब घटना के बाद से ही परिवार सहित गायब हो गया है। उसने स्कूल से मेडिकल लीव ले रखी है। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिये लगातार उसके संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही है, लेकिन दो हफ्तो से अधिक समय से पकड़ में नहीं आने पर पुलिस अब फरार प्रिसिंपल पर ईनाम घोषित करने की तैयारी है। गौरबलत है कि मूल रुप से अशोक नगर निवासी आकाश यादव पिता गोपाल यादव (23) यहां ग्राम हर्राखेड़ा स्थित शासकीय अरविंद भार्गव हायर सेकेंडरी स्कूल में बतौर अतिथि शिक्षक नौकरी करने के साथ ही पास में किराये से रहता था। करीब पंद्रह दिन पहले आकाश ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जॉच के दौरान पुलिस को आकाश के पास सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने लिखा था, कि विजयवर्गीय उसके स्थान पर अपने साले को रखना चाहते हैं। वहीं अतिथि शिक्षक छगनलाल शाह और नरेंद्र दुबे, प्रिंसिपल के साथ मिलकर उसे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं, और जानबूझकर उसका वेतन भी रोका गया है। पुलिस ने जॉच के बाद प्राचार्य समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।