भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में रात के समय गणेश जी की झांकी के पंडाल में करंट लगने से 12 साल के किशोर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुभ ईस्टर्न कॉलोनी, पटेल नगर, बिलखिरिया में रहने वाले सुरेंद्र रघुवंशी शासकीय स्कूल में शिक्षक है, साथ ही उनका परिवार खेती-किसानी भी करता है। उनका 12 वर्षीय बेटा मानव उर्फ मोहित रघुवंशी छठवीं कक्षा में पड़ता था। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी कॉलोनी में लोगों ने गणेश जी की झांकी स्थापित की है। रविवार झांकी में सुंदरकांड का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिये वह भी गये थे। रात करीब 2 बजे उनकी पत्नि  ने उन्हें बुलाने के लिये बेटे मानव को झांकी पंडाल में भेजा। झांकी में पहुंचा मानव पंडाल के लिए लगाए गए पाइप के संपर्क में आ गया। बताया गया है की इस पाइप में करंट था, जिससे मानव को करंट का जोरदार झटका लगा और वह बुरी तरह से झुलसकर वहीं पर बेसूध होकर गिर गया। उसे फौरन ही इलाज के लिये एम्स ले जाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जॉच कर रही है।