Spread the love

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी संगठन को रायपुर जिले में नई ऊर्जा और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। पार्टी नेतृत्व ने ज़ीशान सिद्दीकी को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का रायपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

ज़ीशान सिद्दीकी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और उन्होंने संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। अल्पसंख्यक समाज के बीच उनकी अच्छी पकड़ और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति से अल्पसंख्यक मोर्चा को और अधिक संगठित करने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने तथा पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखने में सहायता मिलेगी।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियाँ अल्पसंख्यक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं और वे इन योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज़ीशान सिद्दीकी को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में रायपुर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।