Spread the love

दुनियाभर में शनिवार को 11वां योग दिवस मनाया गया। इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स के मुताबिक, 191 देशों में 1300 जगहों पर 2 हजार से ज्यादा कार्यक्रम होंगे।

इस बार की योग की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है। योग दिवस पर देश की तमाम चर्चित जगहों जैसे जम्मू में चिनाब ब्रिज और श्रीनगर में लालचौक पर भी लोगों ने एकसाथ योग किया।

पूरे देश में 1 लाख से ज्यादा जगहों पर हुए कार्यक्रमों को सामूहिक रूप से ‘योग संगम’ नाम दिया गया है। इसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है।