Spread the love

बेतिया: महज 35 रुपए में एक्स-रे और 17 रुपए में किडनी टेस्ट होगा। पटना वाले खान सर का सबसे सस्ता अस्पताल खुल गया। शिक्षा जगत में अपनी पढ़ाने की शैली के लिए फेमस खान सर ने अब समाज सेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने एक ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की है, जहां बाजार से कई गुना कम कीमतों पर गंभीर बीमारियों की जांच की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य उन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत पहुंचाना है, जो महंगे इलाज और भारी-भरकम टेस्ट रिपोर्ट के खर्च के कारण इलाज नहीं करा पाते। खान सर की इस किफायती स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से की है। यहां विश्वस्तरीय मशीनों के जरिए न्यूनतम दरों पर टेस्ट किए जा रहे हैं।

35 में एक्स-रे और 17 रुपए में किडनी टेस्ट

खान सर के इस नए स्वास्थ्य केंद्र ने जांच दरों को इतना कम रखा है कि लोग दंग हैं। जहां निजी लैब में एक्स-रे के लिए सैकड़ों रुपए लिए जाते हैं, वहीं यहां मात्र 35 रुपए में यह सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह, किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) जैसे महत्वपूर्ण टेस्ट के लिए सिर्फ 17 रुपए की मामूली फीस तय की गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा।

बाजार की कीमतों को दी बड़ी चुनौती

इनका दावा है कि उनके सेंटर पर मिलने वाली सुविधाएं अत्याधुनिक हैं, लेकिन इनकी कीमतें आम आदमी की जेब के मुफिद है। आमतौर पर जिन जांचों के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते थे, अब वे खान सर की इस पहल के कारण चंद रुपयों में संभव हो पा रही हैं। ये कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में मची व्यावसायिक लूट पर एक कड़ा प्रहार माना जा रहा है।

गरीबों के लिए मसीहा बने खान सर

शिक्षा के बाद अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में खान सर की इस सक्रियता ने उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर हर बड़े शहर में ऐसी सुविधाएं शुरू हों, तो देश का कोई भी गरीब इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा।