Spread the love

अमिताभ बच्चन के साथ कौन काम करना पसंद नहीं करेगा। जिन्होंने भी उनके साथ फिल्म या विज्ञापन किया है, वह खुद को खुशकिस्मत समझता है। किरण कुमार भी उसमें से एक हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। साल 1992 में आई फिल्म ‘खुदा गवाह’ में दोनों ने स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। और अब 33 साल बाद सदी के महानायक के बारे में अपनी राय साझा की है। उनकी तारीफ में क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

किरण कुमार ने ‘रेड FM’ के साथ बातचीत में कहा, ‘अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी वायरस के साथ करने जैसा है। वह एक शानदार एक्टर हैं और उनका जुनून इतना जबरदस्त है कि वह आपकी रगों में मिल जाते हैं। एक बार जब आप अमिताभ बच्चन के साथ काम कर लेते हैं तो उनके ऑरा से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। खासकर जिस तरह से वो आपको ट्रीट करते हैं।’

किरण कुमार ने अमिताभ बच्चन के स्वभाव पर कहा

किरण कुमार ने अमिताभ के काम करने के तरीके के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं, जो फिल्मों में विलेन की पिटाई पर कोई रिएक्शन नहीं देते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन ऐसे नहीं हैं। अमिताभ जी मेरे हर घूंसे पर रिएक्ट करते थे। हर घूंसे पर वह दो कदम पीछे हट जाते थे। वह एक कमाल के एक्टर हैं। और हर चीज के बारे में उनको अच्छी जानकारी है। आप उनसे किसी भी सब्जेक्ट पर बात कर सकते हैं। लेकिन अमित जी के बारे में मैंने एक बात सीखी है कि आप उनसे तभी बात करें, जब वह आपसे बात करना चाहें।’

कंवलजीत सिंह भी अमिताभ के बारे में बोले थे

अमिताभ बच्चन के बारे में पहले कंवलजीत सिंह ने भी बताया था कि बिग बी बहुत दयालु हैं। उन्होंने बताया था कि वह एक्टर से घबराते थे। उन्होंने उनके साथ फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ में काम किया था। शूटिंग के दौरान दोनों जब स्नूकर खेलते और अच्छा शॉट भी मारते तो बिग बी से एक्टर सॉरी कहते थे। एक बार अमिताभ बच्चन ने उनसे उनके बेटे के आर्ट एग्जीबीशन में जाने के लिए भी कहा था और वह आए भी थे।