Spread the love

एडिलेड: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मार्च के बाद खेल रहे हैं। विराट ने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले लिया था। वो सिर्फ वनडे में एक्टिव थे। ऐसे में उन्हें वनडे मैचों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। जब 200 से ज्यादा दिन के बाद एक बार फिर विराट कोहली को भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला तो उनसे फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। लेकिन, कोहली अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं हो पाए।

लगातार दूसरे वनडे में डक पर आउट हुए विराट कोहली

36 साल के विराट कोहली पर्थ और फिर एडिलेड में खेले गए वनडे में डक पर आउट हो गए। पहले वनडे में उनको मिचेल स्टार्क ने आउट किया जबकि दूसरे वनडे में जेवियर बार्टलेट ने। कोहली के बल्ले से अब तक इस सीरीज में एक भी रन नहीं निकला है। यह दृश्य कोहली के चाहने वालों के लिए काफी दुखद हैं।

कोहली ने फैंस को किया ऐसा इशारा

जब आउट होने के बाद विराट कोहली वापस ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे तो उन्होंने अपने हाथ से फैंस की ओर इशारा कर वेव किया। इसके सिर्फ दो मतलब हो सकते हैं। पहला है या तो वो अपने खराब प्रदर्शन के लिए फैंस से माफी मांग रहे थे। दूसरा या तो वो अपने फैंस को रिटायरमेंट का संकेत दे रहे थे कि जैसे यह उनका आखिरी मैच हो। आखिर, सच्चाई क्या है यह तो सिर्फ विराट कोहली ही बता सकते हैं।

रोहित शर्मा ने ठोकी फिफ्टी

रोहित शर्मा भी पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे। लेकिन, दूसरे वनडे में उन्होंने कमाल की बैटिंग की और 74 गेंदों में फिफ्टी ठोक डाली। रोहित ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले रोहित ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया था।