Spread the love

बंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन से पहले मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ब्लॉकबस्टर मूवी कांतारा (Kantara) के निर्माताओं ने RCB को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। कांतारा, KGF और Salaar जैसी फिल्मों की निर्माता कंपनी होमबेल फिल्म्स के आरसीबी में हिस्सेदारी को लेकर टीम के मालिकाना हक वाली मौजूदा कंपनी डियागो इंडिया के साथ बातचीत भी हुई है। यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच IPL 2026 से पहले डील फाइनल हो सकती है। यह खबर उस समय सामने आई है, जब आरसीबी को खरीदने के लिए कई बड़े उद्योगपतियों के दिलचस्पी दिखाए जाने का दावा सामने आ रहा है। हालांकि रिपोर्ट्स में यह नहीं बताया गया है कि डियागो इंडिया के साथ टीम को खरीदने के लिए किन-किन लोगों ने अब तक बातचीत की है।

साथ काम कर चुके हैं होमबेल और आरसीबी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होमबेल और आरसीबी का पुराना नाता है। दोनों आपस में मिलकर पहले भी साथ काम कर चुके हैं। होमबेल फिल्म्स अप्रैल, 2023 से आरसीबी की ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर है। उसने टीम के लिए बहुत सारे एंगेजमेंट कैंपेन चलाए हैं। साथ ही सिनेमैटिक मैच टीजर्स, क्रिएटिव प्रोमोज भी तैयार किए हैं। वनइंडिया और क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब प्रॉडक्शन हाउस इस टीम में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है। इसके लिए उन्होंने टीम में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है।

अडानी से पूनावाला तक दिखा रहे दिलचस्पी

आरसीबी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी, जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला और देवयानी इंटरनेशनल ने भी दिलचस्पी दिखाई है। अब तक यह सामने नहीं आया है कि इनमें से किस-किस ग्रुप ने वास्तव में टीम की मालिक डियागो इंडिया को ऑफिशियल प्रपोजल भेजा है। यदि इनमें से किसी भी कंपनी के साथ डील होती है तो इससे आरसीबी मैनेजमेंट को बहुत बड़ा फायदा होने जा रहा है। इसी तरह उस कंपनी को भी कर्नाटक समेत पूरे देश में एक बड़ा फॉलोअर ग्रुप मिलेगा

18 साल में पहली बार खिताब जीती है आरसीबी

आरसीबी ने IPL 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में खिताब जीता है। यह 18 साल में टीम की पहली आईपीएल ट्रॉफी है, जो उन्होंने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर जीती थी। हालांकि इसके बाद टीम को बड़ा झटका लगा था, जब उसकी जीत का जश्न मनाने के लिए बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जुटी लाखों लोगों की भीड़ में भगदड़ मचने से कई फैंस की मौत हो गई थी। इसके चलते टीम को अपना बेस भी बंगलुरु से पुणे शिफ्ट करना पड़ा है। इसके बावजूद टीम की लोकप्रियता कर्नाटक में चरम पर है। डियागो इंडिया ने टीम की वैल्यू करीब 17,000 करोड़ रुपये आंकते हुए उसमें हिस्सेदारी के लिए बेचने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं।

IPL2026 के लिए इन्हें किया है टीम ने रिटेन

आरसीबी मैनेजमेंट ने हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट भी 15 नवंबर को जारी की है, जिसमें कप्तान रजत पाटीदार, दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल, जोस हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिक सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा को रिटेन किया गया है।