नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 ( T20 World Cup 2026 ) का आयोजन होने जा रहा है। भारतीय उपमहाद्वीप के मौसम की अभ्यस्त होने के लिए अधिकतर टीमें इस समय यहां किसी न किसी देश के साथ सीमित ओवर के मैचों की सीरीज खेल रही हैं। न्यूजीलैंड इस समय भारत में टी20 सीरीज खेल रही है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पहुंच रही है। इंग्लैंड और श्रीलंका आपस में खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच भी सीरीज चल रही है। इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ वार्मअप मैचों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे सभी टीमें पूरी तरह रंग में आ सकें।
भारतीय क्रिकेट टीम भी एक वार्मअप मैच खेलेगी, जिसका आयोजन 4 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा। यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा, जिसमें टीम इंडिया को तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस परखने का मौका मिलेगा। अन्य टीमों के वार्मअप मैचों का भी शेड्यूल सामने आ चुका है, जिसमें खास बात है कि इंडिया-ए को भी विपक्षी टीम के तौर पर शामिल किया गया है।



