रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दर्शकों को वीकेंड का वार का इंतजार होता है, क्योंकि दो दिन (शनिवार और रविवार) होस्ट सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। पर इस हफ्ते सलमान के दीदार नहीं हो पाएंगे। जी हां, अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं। ऐसे में उनकी जगह ‘जॉली एलएलबी 3’ के अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आएंगे। पर अब इसमें फराह खान की भी एंट्री हो गई है, जो पहले भी सलमान की जगह खुद स्टेज पर आ चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, सलमान खान की कमी को पूरा करने के लिए मेकर्स ने वीकेंड का वार में फराह खान को होस्ट के तौर पर लाया है। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स की तरफ से काफी ज्यादा कॉन्टेंट मिला है। ऐसे में क्रिएटिव्स को लगा कि उन्हें कड़े रिएक्शन और आलोचना की जरूरत है।
वीकेंड का वार में अरशद और अक्षय
अरशद वारसी और अक्षय कुमार भी इस एपिसोड की साथ में मेजबानी करेंगे। वो अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी प्रमोट करेंगे, जो 19 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है।
फराह लगाएंगी अमल मलिक को फटकार
कैप्टेंसी के टास्क के दौरान नेहल चुडासमा ने अमल मलिक पर ‘गलत तरीके से छूने’ का आरोप इस लगाया था। इसके बाद अमल ने उनसे कई बार माफी मांगी। पर फराह खान इसके लिए अमल को फटकार लगाएगी। वो उनसे कहेंगी, ‘तुम बार-बार सॉरी क्यों बोल रहे थे नेहल को? क्या तुम्हें पता नहीं कि तुम्हारी गलती नहीं थी।’
नेहल को दिया – विक्टिम कार्ड
इसके अलावा फराह ने नेहल को एक कार्ड दिया, जिस पर लिखा था, ‘वुमन कार्ड!’ इसके बाद उन्होंने अमल के खिलाफ वुमन कार्ड खेलने पर नेहल की आलोचना की।
बसीर अली की भी लगाई क्लास
इसके अलावा फराह खान ने बसीर अली को कोसा। उन्होंने बसीर की आलोचना की, क्योंकि वो दूसरों को कंटेस्टेंट नहीं मानते और उन्हें अपने कॉम्पिटीशन के रूप में नहीं देखते हैं। वो उन्हें ‘घटिया’ लोग कहते हैं।
कुनिका को पूड़ियों के लिए फटकारा
इसके अलावा फराह ने कुनिका सदानंद की भी क्लास लगाई। फराह ने कहा कि पूरे मैटर में कुनिका गलत थीं और उन्हें जीशान से इस तरह पूड़ी नहीं लेनी चाहिए थी। मालूम हो कि एक दिन कुनिका ने गुस्से में कुछ कंटेस्टेंट्स की प्लेट से पूड़ियां वापस रखवा ली थीं।