गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के बहराइच सड़क हादसे में मृत उप निरीक्षक को गाजीपुर में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। बहराइच सड़क हादसे में मारे गए 28 वर्षीय उप निरीक्षक राहुल कुमार गुप्ता का पार्थिव शरीर इससे पहले जैसे ही गाजीपुर के रेवतीपुर के पैतृक गांव पहुंचा शोक की लहर दौड़ गई। नवली स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके पिता मनोज गुप्ता ने दी। जैसे ही पिता ने बेटे को अंतिम विदाई दी, माहौल गमगीन हो उठा। वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। वहीं, मृत एसआई के शव को देखकर उनकी पत्नी श्वेता का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार कह रही थी, हमके काहे छोड़ गइला, हमहू दरोगा बनब। उसकी चीत्कार हर किसी का दिल चीर रही थी।
देर रात घर पहुंचा पार्थिव शरीर
उपनिरीक्षक राहुल का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात सड़क मार्ग से घर पहुंचा। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप, भाई-बहन और पत्नी श्वेता का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी की चीख से लोग फफक पड़े। अंतिम यात्रा के दौरान जब फूलों से सजी अर्थी को राहुल की पत्नी श्वेता ने डबडबाई आंखों से देखा तो वह खुद को संभाल न सकीं।
हादसे ने छीन ली जिंदगी
राहुल गुप्ता 2023 बैच के उप निरीक्षक थे और बहराइच के मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित जालीमनगर चौकी पर तैनात थे। सोमवार रात ड्यूटी से वापस अपने क्वार्टर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अप्रैल 2024 में तरांव गांव निवासी श्वेता से राहुल की शादी हुई थी
अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने उपनिरीक्षक राहुल को सशस्त्र सलामी दी। मौके पर मौजूद प्रमुख लोगों में प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर, उप निरीक्षक आबिद अली, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत सदस्य मनीष पांडेय, लल्लन सिंह और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे। सबने एसआई के निधन पर गहरा दुख जताया।



