विशाखापत्तनम: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला जीत लिया। विशाखापत्तनम ने न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर 215 रन टांग दिए थे। इसके जवाब में भारत की पारी 165 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया का रन चेज में कोई जवाब नहीं है लेकिन इस मैच में बैटिंग नहीं चली। भारतीय टीम एक कम बल्लेबाज के साथ भी मैदान पर उतरी थी।
6 ही बल्लेबाजों को क्यों खिलाया?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद बताया कि टीम क्यों 6 बल्लेबाजों के साथ उतरी थी। इंजर्ड ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया। कप्तान सूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने आज जानबूझकर 6 बल्लेबाज खिलाए। हम 5 परफेक्ट गेंदबाज रखना चाहते थे और खुद को चुनौती देना चाहते थे। जैसे उदाहरण के लिए अगर हम 200 या 180 रन का पीछा कर रहे हैं और हम देखना चाहते थे कि अगर हमारे दो या तीन विकेट गिर जाते हैं, तो कैसा लगता है? लेकिन सब ठीक है। हम उन सभी खिलाड़ियों को खिलाना चाहते थे जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।’
सूर्या ने क्यों किया बॉलिंग का फैसला
सूर्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था, लेकिन यह निर्णय टीम इंडिया पर भारी पड़ा। कप्तान ने कहा- हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी इसलिए चुनी क्योंकि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं चाहता था कि खिलाड़ी दबाव में रन चेज करना सीखें, ऐसी स्थिति में जहां लक्ष्य बड़ा हो और विकेट गिर जाएं। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती थी, जिससे हमने सीख भी ली।
उन्होंने कहा, ‘यहां ओस काफी ज्यादा थी। अगर बीच में एक-दो अच्छी साझेदारियां बन जातीं, जैसे दुबे ने बल्लेबाजी की, अगर उनके साथ एक और बल्लेबाज टिक जाता, तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। हम लगभग 50 रन से हारे, लेकिन ऐसे रन-चेज में एक-दो साझेदारियां बड़ा फर्क डाल सकती हैं।’



