Spread the love

हॉलीवुड एक्‍टर और WWE रेसलर ड्वेन जॉनसन को दुनिया ‘द रॉक’ के नाम से जानती है। अपनी पहाड़ जैसी कद-काठी और जबरदस्‍त बॉडी वाले ड्वेन ने बीते सबको चौंका दिया। अपकमिंग फिल्‍म ‘द स्मैशिंग मशीन’ के प्रीमियर पर एक्‍टर के नए दुबले-पतले लुक को देखकर हर कोई दंग रह गया। फिल्म में असल जीवन के UFC फाइटर मैट केर की भूमिका निभाने के लिए एक्‍टर का यह लुक देख फैंस चिंता में आ गए। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग उनकी सेहत को लेकर परेशान दिखे। अब टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ‘द रॉक’ ने वजन घटाने और अपने स्‍ल‍िम लुक के बारे में खुलकर बात की है।

ड्वेन जॉनसन ने कहा कि ‘द स्मैशिंग मशीन’ की शूटिंग के तुरंत बाद डायरेक्‍टर बेन सफी ने उन्हें एक और रोल ऑफर किया। एक्‍टर ने कहा, ‘लगभग 45 मिनट बाद, जैसे ही फिल्‍म को लेकर उनकी बात खत्‍म हुई मैंने कहा कि मैं आपका चिकन मैन हूं।’ जानकारी के लिए बता दें कि ड्वेन और बेन की इस फिल्म का नाम ‘लिजर्ड म्यूजिक’ है, जिसमें एक्‍टर एक ऐसे 70 साल के व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसका सबसे अच्छा दोस्त एक 70 साल का मुर्गा है।

‘मुझे लगा मैं कई साल से एक दायरे में बंधा रहा’

एक्‍टर ने अपने अब तक के करियर में निभाए गए किरदारों और ‘चिकन मैन’ के रूप में अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर कहा, ‘मुझे लगा कि कुछ साल तक मैं एक ही दायरे में बंधा रहा। मैंने इसे होने दिया। मैंने पहले जो फ‍िल्में बनाई थीं, मुझे वे बहुत पसंद हैं। मैं उन्हें फिर से बनाऊंगा। लेकिन मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे फिर से वैसा ही रूप बदलने का मौका मिलेगा जैसा ‘मैं स्मैशिंग मशीन’ में कर पाया था, क्योंकि इसका मतलब है कि मुझे कम चिकन खाना होगा।

‘मैंने वजन घटाया, मसल्‍स खो द‍िए’

ड्वेन जॉनसन ने आगे कहा कि उन्होंने ‘लिजर्ड म्यूजिक’ में अपने इस किरदार के लिए ही वजन घटाया है। सारे मसल्‍स खो दिए हैं। हालांकि, वह कहते हैं कि अभी भी उन्‍हें अपने लुक को लेकर एक लंबा सफर तय करना है

जुमांजी पार्ट 3 में भी आएंगे नजर, अक्‍टूबर में रलिीज होगी ‘द स्‍मैश‍िंग मशीन’

जहां तक बात ‘द स्मैशिंग मशीन’ की है, तो बेन सफी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में ड्वेन के साथ एमिली ब्लंट, रयान बेडर, बास रटन और लिंडसे गेविन भी हैं। ‘द रॉक’ ने यह भी पुष्टि की कि वह केविन हार्ट के साथ ‘जुमांजी’ के सेट पर लौटेंगे और फ्रेंचाइज की तीसरे पार्ट पर काम शुरू करेंगे। ‘द स्मैशिंग मशीन’ इसी साल 3 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।