Spread the love

तेल अवीव/नई दिल्ली: इजरायल के एक सीनियर इंटेलिजेंस अधिकारी के हवाले से एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम सिर्फ 65 प्रतिशत ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों को हो रोकने में कामयाब हुए हैं। इससे एक दिन पहले करीब 90 प्रतिशत मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया था। पश्चिमी देशों के कई और मीडिया ऑउटलेट्स ने भी इजरायली एयर डिफेंस की कामयाबी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल पर दागी हैं, जिनमें से 40 मिसाइलें इजरायल पर गिरी हैं। जिसका मतलब करीब 90 प्रतिशत इंटरसेप्ट करने की दर है। इंटरसेप्ट करने की दर में अब आ रही गिरावट को वॉल स्ट्रीट जर्नल और न्यूजवीक की रिपोर्ट्स में भी गंभीर बताया गया है। चिंता इसबात को लेकर भी है कि इजरायल के हथियार भंडार में एरो मिसाइल इंटरसेप्ट की संख्या काफी तेजी से घट रही है।

इजरायली डिफेंस सिस्टम की इंटरसेप्ट करने की क्षमता में आई कमी की वजह ईरान की तरफ से एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल और इजरायल के पास एयर डिफेंस सिस्टम में लगने वाली मिसाइलों की कमी हो सकती हैं। या फिर दोनों ही वजहें हो सकती हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल और न्यूजवीक ने बताया है कि इजराइली ‘Arrow’ इंटरसेप्टर्स की स्टॉक कम हो रही है। इजराइली डिफेंस सिस्टम ने शायद अब ‘सेलेक्टिव इंटरसेप्शन’ की नीति अपनाना शुरू कर दिया है। यानी सिर्फ उन्हीं मिसाइलों को रोका जा रहा है, जिनके निशाने पर हाई वैल्यू टारगेट हों। इससे भी इंटरसेप्शन दर स्वाभाविक रूप से कम दिखेगी। लेकिन इसकी वजह से इजरायल की घनी आबादी वाले इलाकों में ईरानी मिसाइलें गिर रही हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बढ़ रहा है और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हो रहे हैं।