नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की इन दिनों भारत में खूब चर्चा हो रही हैं। इस चर्चा की वजह हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया। तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अब्दुल रज्जाक के संग अपने अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है। तमन्ना को लेकर साल 2020 में एक खबर सामने आई थी कि उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से शादी कर ली है, लेकिन इस शादी का सच क्या है उस पर अब तमन्ना ने अपना बात रखी है।
इंटरव्यू में तमन्ना ने अब्दुल रज्जाक के साथ अपने अफेयर को पूरी तरह से बेतुका बताया। तमन्ना ने बताया कि अब्दुल रज्जाक से उनकी मुलाकात एक ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन के दौरान हुई थी। उन्होंने अब्दुल रज्जाक के साथ अफेयर पर कहा, ‘मजाक-मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट एक मजेदार जगह है। इंटरनेट के अनुसार मैंने कुछ समय के लिए अब्दुल रज्जाक से शादी की थी। मैं माफी चाहती हूं सर। आपके दो-तीन बच्चे हैं। मुझे आपकी जिंदगी के बारे में नहीं पता, लेकिन यह बहुत शर्मिंदगी भरा था।’
अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए उन्होंने साल 1996 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रज्जाक मीडियम पेस बॉलिंग के साथ अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से कई बार पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।