Spread the love
नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का 13वां मैच सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स के बीच डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बीते मंगलवार को खेला गया। यह एक हाई स्कोरिंग मैच रहा, जिसको सेंट लूसिया किंग्स ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर ने जमकर सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से सबका मनोरंजन किया और अपनी टीम को भी मुश्किल से निकाला। हम बात कर रहे हैं रोमारियो शेफर्ड की।
रोमारियो शेफर्ड ने खेली तूफानी पारी
गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि गुयाना अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और एक समय उनका स्कोर 12.1 ओवर में 78 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद यहां से रोमारियो शेफर्ड ने पारी को संभाला और देखते ही देखते स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया। शेफर्ड और इफ्तिखार अहमद के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। 20 ओवर में गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स ने 6 विकेट पर 202 रन बना दिए।
रोमारियो शेफर्ड ने 214.71 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम मैच हार गई। सेंट लूसिया किंग्स ने 203 रन का टारगेट 18.1 ओवर में 4 विकेट रहते चेज कर लिया।

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं रोमारियो शेफर्ड

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रोमारियो शेफर्ड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। वह आरसीबी क आईपीएल विनिंग स्क्वाड का हिस्सा थे। रोमारियो ने आईपीएल 2025 में 6 विकेट लिए और 70 रन बनाए। उन्होंने अर्धशतक भी ठोका था। शेफर्ड ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने अब तक आईपीएल में 18 मैच खेले हैं और 185 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट भी लिए हैं।