नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच के लिए मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट का ये सबसे बड़ा मैच साबित होने वाला है। इस मैच में जीत के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपनी जान लगाने की कोशिश करेगी। ऐसे में इस हाई वोल्टेज मैच से पहले आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के दो एक्स फैक्टर जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी के बारे में कि कौन किससे बेहतर है।
टी20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 70 टी20 मैच खेल चुके हैं। इन 70 मैचों में बुमराह ने 17.75 की औसत से अब तक कुल 90 विकेट अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेने का है। वहीं टी20 एशिया कप की बात करें तो बुमराह ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए। एशिया कप के ओवर ऑल टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 4 मैचों 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 86 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इन मुकाबलों में उनके नाम 109 विकेट है। टी20 में अफरीदी के विकेट लेने का औसत 22.13 है। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 33 रन देकर 4 विकेट लेने का है। टी20 एशिया कप की बात करें तो शाहीन ने अपना पहला मैच इसी बार ओमान के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिए हैं। इसके अलावा भारत के खिलाफ शाहीन ने कुल 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4 विकेट है। ऐसे में अगर दोनों गेंदबाजों की तुलना करें तो शाहीन बेश ओवरऑल प्रदर्शन में बुमराह से आगे हैं, लेकिन एशिया कप और एक-दूसरे के खिलाफ बुमराह उनसे बेहतर हैं।